सारठ: कैराबांक में मारपीट, लूटपाट व आगजनी की घटना पर दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी, पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
कैराबांक में बीतेदिन गाली गलौज, मारपीट, लूटपाट व आगजनी की घटना पर दोनों पक्ष ने गुरुवार शाम 5 बजे अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष के अबुल शेख ने 7 नामजद व 10 अज्ञात पर गाली गलौज, मारपीट, बहु से अश्लील हरकत व लूटपाट का आरोप तो दूसरे पक्ष के मुख्तार शेख ने 7 नामजद पर गाली गलौज, मारपीट, घर में आगजनी का आरोप लगाया है, पुलिस कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है