MLA संगीता देवी ने सुधानी पंचायत के कोटा घाट से कैल्वेंट देशिया टोला सड़क निर्माण की नींव रखी। यह मामला दिन के दो बजे का हैं । इस मौके पर कई अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर MLA संगीता देवी ने विकास को प्राथमिकता बताया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर है।