समस्तीपुर के विद्यापतिनगर थानाक्षेत्र के कष्टहारा निवासी कमलेश्वर झा की पत्नी सुनैना देवी ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर मारपीट व लूटपाट की शिकायत की है. पीडिता ने बताया है कि लूटपाट की नियत से उसके पुत्र संजय कुमार, पुत्रबधु और पोते ने मारपीट की. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की. लेकिन, अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.