फतेहपुर जनपद के बिंदकी के ईदगाह मैदान मे सूर्या प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को दिन में 1 बजे से प्रारंभ हुआ। दम स्पोर्टिंग क्लब ने 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 255 बनाए। जबकि बाला स्पोर्टिंग क्लब 16 ओवर में 8 विकेट होकर केवल 180 रन बना सका। इस प्रकार दम स्पोर्टिंग क्लब 75 रन से फाइनल मैच जीत गया। विधायक ने विनर तथा रनर टीम को शील्ड दिया।