गोहपारु: मैर टोला में कुएं में मिली 28 वर्षीय महिला का शव, पुलिस मौके पर, मर्ग कायम
शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत मैर टोला में 28 वर्षीय महिला की कुएं में लाश मिली है, पुलिस ने बुधवार को लगभग 3:50 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि मृतिका बेबी साहू उम्र 28 वर्ष निवासी करुआ की लाश मैर टोला के कुएं में मिली है, मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है,और विवेचना में जुटी है,पुलिस ने बताया है की मौत का कारण अभी अज्ञात है।