बुलंदशहर: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के ₹1 करोड़ 11 लाख 49 हजार 01 रुपये बैंक खाते में वापस कराए गए
दिनांक 15.11.2025 को बैंक को एक खाते में भारी धनराशि 1,11,49,001/- रुपये आने का अलर्ट मिला जो प्रथम दृष्टया अप्रत्याशित लगा, साइबर फ्रॉड की आशंका को दृष्टिगत बैंक द्वारा तत्काल साइबर क्राइम सैल को सूचना दी गयी। तत्काल खाता होल्ड कराया गया और रुपए खाते में वापस कारण गए, पुलिस द्वारा यह जानकारी शुक्रवार दोपहर 3:35 पर दी गई।