बहराइच के कोतवाली देहात इलाके के कटी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार चाचा अमितेश की मौत हो गई। जबकि भतीजा रुद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायल का इलाज जारी है।