सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व रविवार की सुबह करीब 11 बजे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर कीर्तन और शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सिख संगत और नगर के गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज से दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई शोभायात्रा में बैंड-बाजे की धुन पर भजन-कीर्तन किए गए।