बिसौली: मिठामई गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन, किसानों को उन्नत खेती के लिए जागरूक किया गया
Bisauli, Budaun | Nov 25, 2025 मिठामई गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। वहीं गोष्ठी में रबी फसलों को देखते हुए किसानों के अच्छी उपज के बीज के वैरायटी के बारे में जानकारी और कम लागत में ज्यादा उत्पादन और मुनाफा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।