फलोदी जिले के आऊ सहित पूरे उपखंड क्षेत्र में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। बुधवार सुबह से ही घने कोहरे के साथ शीत लहर चल रही है, जिससे कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। इस कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं, जिससे आऊ सहित कई बाजार सूने नजर आए। मंगलवार को भी दिनभर कड़ाके की ठंड का असर रहा था।