बैकुंठपुर: कोरिया में हाथी का आतंक, हाथी ने मकान तोड़कर घर में सो रहे बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट
कोरिया वन मंडल में विगत दो दिनों से हाथी दल के विचारण की जानकारी मिलने पर वन विभाग पूरी तरह से मुस्तादी भारत रहा है उसके बावजूद भी एक बड़ी अनहोनी घट गई बीती गुरुवार की रात बिशनपुर के पास रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान मालगाड़ी आ जाने के कारण हाथी डाल दो भाग में बट गए हाथी ने नजदीक मकान में सो रहे बुजुर्ग फूलसाए को मौत के घाट उतार दिया