नागौर शहर के निकट चुंटीसरा रोड़ पर राठौड़ी कुआं निवासी स्कूटी चालक राहुल माली अचानक असंतुलित होकर गिर गया। जो गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मोहल्ले के युवाओं ने राहुल को जिला मुख्यालय के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत मे जोधपुर कर दिया।