मोहनिया: समहुता पुल के पास मोबाइल और बाइक लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, निशानदेही पर लूट का मोबाइल और बाइक बरामद
Mohania, Kaimur | Nov 22, 2025 16 नवंबर को समहुता पुल के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने अजगरा निवासी अभिषेक कुमार से बाइक और मोबाइल लूट लिया था,जिसमें मोहनिया पुलिस ने खरहना निवासी भैरवनाथ सिंह का पुत्र अभय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया जिसकी निशानदेही पर शनिवार की संध्या 5:30PM पर उगहनीडीह हनुमान मंदिर के पीछे झाड़ी से बरामद किया।इसकी जानकारी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने दी।