शामली: लिलौन में बेटी की ससुराल में झगड़ा निपटाने पहुंची मां की हुई मौत, दामाद व 3 अन्य पर छत से धक्का देने का आरोप
Shamli, Shamli | Nov 18, 2025 मंगलवार की शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक बागपत जिले के गांव असारा निवासी वृद्ध महिला रूखसाना की लिलौन निवासी नवाब के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया कि रूकसाना की बेटी रूबी की शादी 13 साल पहले नवाब के साथ हुई थी। दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। झगड़े को निपटाने के लिए रूकसाना परिवारजनों के साथ बेटी की ससुराल पहुंची थी।