सलूम्बर: मौरीला महादेव की धूणी के समीप जमीन पर कब्जे की नीयत से किया जा रहा अवैध खनन, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
सलूंबर | मोरला महादेव मंदिर के पास धूणी के पास पड़ी जमीन पर अनजान व्यक्ति की ओर से कब्जे की नीयत से मशीन चलाकर खनन किया जा रहा है, जिसको लेकर सलूंबर क्षेत्र के गांव राजपुरा, मोरीला, वागपुर, बनोड़ा, मालपुर व सरवणी के ग्रामीण सलूंबर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कलेक्ट