नगर निगम का बुलडोजर मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे से आधारताल में फिर गरजा। अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने अधारताल में सड़क और फुटपाथ पर काबिज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान अनाधिकृत रूप से जमे ठेले टपरों को हटाया गया। और कुछ अवैध रूप से रखे ठेलो और टपरों को जब्त भी कर लिया गया, इस दौरान व्यापारियों और अतिक्रमण करियों को समझाइश भी दी गई। की दुबारा सड़क फुटपाथ पर