इटियाथोक क्षेत्र के चंदनजोत गांव के पास रविवार दोपहर 1 विशालकाय अजगर देखने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया,लोगों की सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांसली,ग्रामीण अपने खेतों के पास काम कर रहे थे ,अचानक गेहूं के खेत के पास मेंअजगर दिखने से लोगों में हर काम मच गया था।