शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव में बुधवार की सुबह 11000 वोल्ट के तार के चपेट में आकर मिथुन गृही (उम्र - 30 वर्ष) नामक एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिथुन पास ही के गांव बांसपहाड़ी गूंगड़ो का रहने वाला था। वह दो मासूम बच्चों का पिता था। स्थानीय लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिरकार वह बिजली के खंभे में क्यों चढ़ा।