मैनपाट: खड़गांव क्षेत्र में बिजली हुई गुल, ग्रामीण हो रहे परेशान, पवार हाउस में चल रहा काम, जल्द मिलेगी रौशनी
मिली जानकारी अनुसार आज दिन शनिवार समय शाम 5 बजे मैनपाट विकास खंड के खड़गांव क्षेत्र में बिजली हुई गुल जहा ग्रामीण हो रहे भारी परेशान वही खडगांव बिजली पवार हाउस में चल रहा काम जिसके कारण बिजली काट दी गई है वही कार्य पूर्ण के बाद तुरंत बिजली सप्लाई की जाएगी वही आज शाम 5 बजे बिजली विभाग के कर्मचारी फोन कॉल के मध्यम से जानकारी देते हुए बताए की बीते दिन शुक्रवार