चंडी: एसएच 78 पर भीमसेन बिगहा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होने से दो युवक घायल
Chandi, Nalanda | Nov 30, 2025 चंडी थाना क्षेत्र के एसएच-78 पर स्थित भीमसेन बिगहा के पास रविवार की शाम छह बजे बाइक अनियंत्रित होने से बाइक पर बैठे दो युवक घायल हो गया। दोनों युवक की पहचान पटना जिले के कंकड़बाग निवासी चंदन राजोदय व कदमकुआं थाना के सोनू कुमार है। घटना के अबन्ध में बताया जा जाता है कि बाइक से दोनों युवक किसी कार्य से बिहारशरीफ जा रहा था। इसी दौरान भीमसेन बिगहा गांव के समीप