कॉंग्रेस के पूर्व नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री व मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के उमगांव निवासी डा शकील अहमद ने अपने पटना व मधुबनी स्थित आवास पर काग्रेसियों द्वारा हमला किये जाने कि आशंका जताई है। उनके द्वारा राहुल गाँधी को डरपोक कहने के बाद इन्होने हमले कि आशंका जताई है।