भाकपा माले के वरिष्ठ सदस्य व भूमिहीन खेत मजदूर 91 वर्षीय गोरख पासवान की मृत्यु पर निघवा में श्रद्धांजलि पुष्पांजलि सभा आयोजित किया गया।माले बिहार राज्य स्थायी कमिटी सदस्य व पूर्व विधायक महानंद प्रसाद ने स्मृति शिला पट्ट का अनावरण किया। सभा में माले राज्य कमेटी सदस्य रामाधार सिंह, जिला सचिव अविनाश पासवान, पैक्स अध्यक्ष रवि प्रकाश मौजूद रहे।