डुमरांव: डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक पर महाजाम, डाउन लाइन 38 मिनट ब्लॉक, अमृत भारत एक्सप्रेस आउटर पर अटकी
Dumraon, Buxar | Nov 26, 2025 पटना–डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन स्थित पश्चिमी फाटक पर बुधवार की सुबह भारी जाम लग गया, जिसके कारण डाउन लाइन करीब 38 मिनट तक बाधित रही। क्लियरेंस न मिलने की वजह से अमृत भारत एक्सप्रेस आउटर सिग्नल के पास पोल संख्या 646/24 के समीप सुबह 9:13 बजे रुक गई। ट्रेन 38 मिनट तक वहीं खड़ी रही और करीब 9:51 बजे आगे बढ़ सकी।