भदरोता: आईटीआई पपलोग में 17 वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता हुई संपन्न
Bhadrota, Mandi | Apr 13, 2024 आईटीआई पपलोग में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को किया गया समापन समारोह में टेक्निकल डायरेक्टर अक्षय सूद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस प्रतियोगिता में जिलेभर की आईटीआई संस्थानों की छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया वहीं विजेता टीमों को अक्षय सूद ने सम्मानित किया और उनके बेहतर भविष्य की ईश्वर से कामना की।