शुक्रवार दोपहर तीन बजे कोल इंडिया के पूर्व चैयरमैन गोपाल सिंह तथा ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी कॉर्डिनेशन काउंसिल के कोल इंडिया अध्यक्ष एव सीसीएल महासचिव बृजकिशोर राम ख़लारी का दौरा किया।पूर्व चेयरमैन गोपाल सिंह डकरा स्थित रैयत विस्थापित मोर्चा कार्यालय गए।जहां रैयत विस्थापित मोर्चा एव काउंसिल के पदाधिकारियों ने बुके एव माला पहनाकर स्वागत किया।