कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाँव पकरा के समीप मुख्य पथ पर गुरुवार की रात लगभग 7 बजे के आसपास एक स्कूटी सवार युवक ने 60 वर्षीय वृद्धा सुकवारो तोपनो को पीछे से टक्कर मार दी।जिसके कारण उक्त वृद्धा की मौत घटनास्थल पर हो गई।वहीं पुलिस ने रातोंरात घटनास्थल पर जाकर शव को बरामद की।इधर आज शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दी।