खेरवाड़ा: बावलवाड़ा में दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचे दूल्हा, हेलीपेड पर उमड़ी भीड़, अनोखी शादी की चर्चा
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के बावलवाड़ा गांव में ऐसी शादी हुई जिसने पूरे मेवाड़ से लेकर गुजरात सीमा तक तहलका मचा दिया। शुक्रवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार आम शादियों की तरह घोड़ी, बैंड-बाजा या महंगी कारों की बजाय दूल्हा प्रग्नेश पंचाल अपनी बारात लेकर सीधा हेलिकॉप्टर से गुजरात पहुंचा और गांव वालों ने जिंदगी में पहली बार ऐसी “हवाई बारात” देखी