बताते चले कि कुड़ी गांव निवासी रामधनी बिंद बकिया वाद के एक किसान का पांच बीघा खेत बटाई पर लेकर उसमें धान की खेती किए थे धान की फसल की कटाई कर सिवान में खलिहान बनाकर उसी में धान की फसल मड़ाई के लिए रखे हुए थे। बुधवार व गुरुवार की देर रात लगभग 1:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से रामधनी का पांच बीघे का धान जलकर राख हो गया। किसान को खाने के लाले पड़ गए।