दुनिया के सबसे महंगे आमों में शुमार जापान के मियाजाकी आम की खेती झारखंड के खूंटी जिले के तोरपा में की जा रही है. मरचा गांव के विक्टर तोपनो ने अपने बगीचे में मियाजाकी आम की कई वेराइटी लगायी है. 2021 में लगाये गये इस पौधे से इस वर्ष फल आने शुरू हो गये हैं