लूनकरनसर: ढाणी भोपालाराम सड़क पर बंद घर के कमरे और पशु चारे में आग लगाने का आरोप
लूणकरणसर ढाणी भोपालाराम सड़क पर बंद घर के कमरे ओर पशु चारे में आग लगाने का मामला सामने आया है। लूणकरणसर निवासी लिच्छुनाथ का यह घर है, जिसके एक कमरे में आग लगाई गई तथा बाखल में पशु चारे के दो ढ़ेर जिनमें करीब पचास किंवटल चारे को आग के हवाले कर दिया गया। पीड़ित ने दो नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है।