गोहपारु: अकुरी गांव में धान की गहाई करते किसान की मौत, पुलिस मौके पर पहुंची
शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत अकुरी गांव में धान गहाई करते समय एक किसान की मौत हो गई है,गोहपारू थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने रविवार को लगभग 4:00 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि मान सिंह गोड गांव में ही धान की गहाई थ्रेसर से कर रहा था तभी थ्रेसर की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई है,मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।