केशकाल: 13 वर्ष पहले गुम हुई बालिका को केशकाल पुलिस ने किया दस्तयाब, 2012 में हुई थी बालिका गुम, परिजन मिलकर हुए खुश
जिला कोण्डागाँव पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.थाना केशकाल के गुम इंसान व अप0क्र0 की गुम बालिका को दस्तयाब कर लिया है। एसपी पंकज चंद्रा के दिशानिर्देशन पूरे जिले में गुम बालिका की पता तलाश हेतु हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी तारतम्य में वर्ष 2012 में हुई गुम बालिका को केशकाल पुलिस द्वारा दस्तयाब कर लिया है.13 वर्षों बाद उक्त बालिका से मिलकर परिजन खुश हुए