सीतापुर: कटीली इलाके के पेपर मिल के बाहर वेतन न मिलने के कारण किसान संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले धरने पर बैठे
जनपद के कटीली इलाके के पेपर मिल के बाहर मजदूर वेतन न मिलने के चलते तीन दिनों से धरने प्रदर्शन पर बैठे हुए। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जो पेपर मिल से लंबे समय से मजदूरों को वेतन नहीं मिला। अभी तक पेपर मिल के नहीं तो मालिक और कोई कर्मचारी इनसे मिलने पहुंचा। मांग नहीं पूरी हुई तो लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए करेंगे कुछ।