बंडा: बरायठा तिराहा के पास घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी
Banda, Sagar | Nov 16, 2025 नगर के बरायठा तिराहा के पास घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे संजय जैन की स्कूटी घर के बाहर रखी हुई थी। जब रात्रि करीब 11 बजे संजय जैन घर पहुंचे तो मौके पर स्कूटी नहीं थी। जिसको लेकर संजय जैन ने रविवार दोपहर करीब एक बजे बंडा थाना में उचित कार्रवाही के लिए आवेदन दिया है।