बख्तियारपुर: बख्तियारपुर में दो गुटों में भिड़ंत, बाइक सवार जख्मी, बाइक में लगाई आग
सोमवार दोपहर करीब 3 बजे बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के पास पुराने विवाद को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इसी दौरान एक गुट ने बाइक सवार युवक को घेरकर उसकी जमकर पिटाई की और गुस्से में उसकी बाइक में आग लगा दी। कुछ ही देर में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।