शाहजहांपुर जनपद के परौर थाना क्षेत्र के ग्राम दहेलिया निवासी महेश की पत्नी सियादेवी अपने पुत्र अमित और पुत्री प्रियांशी के साथ सोमवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर जिला बदायूं के ग्राम म्यारी जा रही थीं। म्यारी में सियादेवी की बेटी के घर एक कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें शामिल होने के लिए परिवार निकला था