आलापुर: दुलहूपुर में खुली केनरा बैंक की शाखा, ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने काटा फीता, यूपी हेड ने बताई बैंक की विशेषताएँ
अंबेडकरनगर जिले की दुलहूपुर बाजार में शुक्रवार एक बजे दिन से केनरा बैंक की शाखा ने काम करना शुरू कर दिया। भियांव ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया। मौके पर बैंक के यूपी हेड और महाप्रबंधक अजीत कुमार मिश्र,सहायक महाप्रबन्धक सुधाकर अय्यागारी और शाखा प्रबंधक संजीव मिश्रा के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया।