बीकानेर: एसआईआर के तहत साले की होली, बारहगुवाड़ और नत्थूसर गेट में आयोजित हुई चौक-चौपाल
मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत गुरुवार को साले की होली, बारहगुवाड़ और नत्थूसर गेट क्षेत्रों में चौक-चौपाल का आयोजन किया गया। निर्वाचन कार्यालय के मास्टर ट्रेनर डॉ. विपिन सैनी, आईईसी को-ऑर्डिनेटर गोपाल जोशी, रवि वर्मा, डॉ. रविकांत व्यास, उमा शंकर पुरोहित और महेश ओझा सहित कार्मिक मौजूद रहे। टीम ने एसआईआर प्रक्रिया, गणना प्रपत्र