बारुन: बाइक शो रूम में भीषण आग लगी, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
बारुण प्रखंड मुख्यालय स्थित हीरो बाइक की प्रभावती मोटर्स शो रूम मेंअ भीषण आग लग गई, आग की वजह से अंदर रखा महंगा सामान राख में तब्दील हो गया. बारुण निवासी संतोष कुमार ने बताया कि आगजनी में उनका लगभग पूरा स्टॉक जलकर नष्ट हो गया.