नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के पितकी रेलवे फाटक हर पांच-पांच मिनट के अंतराल में बंद होने के कारण सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है. पितकी रेलवे फाटक लोगो के लिए सिरदर्द बन गई हैं. बुधवार की सुबह देर शाम सात बजे तक पितकी रेलवे फाटक के दोनो ओर महा जाम लगा रहा. जिससे टाटा- पुरुलिया-धनबाद मार्ग पर चलने वाली छोटी बड़ी वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई.