पडरौना: पड़रौना-कसया मार्ग पर धर्मपुर में बारातियों से भरी बस का दर्दनाक हादसा, एक की मौत और कई घायल
कुशीनगर रविंद्र नगर धूस के आगे पड़रौना–कसया मार्ग पर देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बारातियों से भरी बस, जिसका नंबर UP 65 BT 9363 बताया जा रहा है, बारात से लौटते समय अचानक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। यह बारात हाटा के पगरा गांव से पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बकुलहा गांव आई हुई थी। मोनू चौहान की बारात लौट रही थी और आधी रात के बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ।