शाजापुर: मक्सी पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, रोड शो में उमड़ा लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं का जनसैलाब
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की सौगात देने मक्सी पहुंचे बायवास सिरोलिया ब्रिज के पास बने हेलीपेड पर मुख्यमंत्री यादव का हेलीकॉप्टर उतरा।नगर पति हनुमान मन्दिर से रोड शो शुरू हुआ जो बस स्टैंड से दशहरा मैदान होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचा इस दौरान सड़क की दोनों और मंच बनाकर लोगों ने पुष्य वर्षा करCMका आत्मीय स्वागत किया।