महसी: रखौना में बी.एल.ओ के नियमित न आने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, नायब तहसीलदार ने की जांच#jansamasya
शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के रखौना गांव के लोगों ने बी.एल.ओ के न आने की शिकायत दूरभाष पर तहसील प्रशासन से की। मामले की जांच करने नायब तहसीलदार हर्षित पांडेय गांव पहुंचे। स्थानीय लोगों से वार्ता की एवं फॉर्म भरने की अपील की। गांव निवासी सदस्य ग्राम पंचायत मैनुद्दीन शाह,छोटकन्ने,मोहम्मद अयूब,हारून,कल्लू आदि लोगों ने बताया कि बी.एल.ओ तीन दिनों से गांव नहीं आए हैं।