नदबई: गांव पिपरऊ में गाय ने महिला के पेट में सींग मारे, पशु आहार डालते समय हुआ हादसा, 8 टांके लगे
नदबई के गांव पिपरऊ में गुरुवार सुबह घर पर काम कर रही एक महिला पर अचानक गाय ने हमला कर दिया। गाय के सींग से महिला का पेट बुरी तरह फट गया। हल्ला सुनकर आसपास काम कर रहे परिजन तुंरत पहुंचे और महिला को इलाज के लिए नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया।