डुमरांव: नावाडेरा के पास ट्रेलर की टक्कर से दूध लाने जा रहे श्रमिक की मौत, गिट्टी-बालू कारोबार में करता था मज़दूरी
Dumraon, Buxar | Nov 26, 2025 आरा–बक्सर फोरलेन पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान पुराना भोजपुर निवासी रामजी प्रसाद पिता स्व. केशरी चौरसिया के रूप में हुई है। घटना करीब सुबह 7:30 बजे की है, जब रामजी प्रसाद साइकिल से दूध लाने अपने गांव से नावाडेरा जा रहे थे।