लातेहार जिला के महुआडांर प्रखंड अंतर्गत ओरसा पंचायत में अवस्थित है जामडीह ग्राम यह ग्राम अनुसूचित जनजाति बाहुल ग्राम है। इस गांव में सरकार ने नल जल योजना के तहत जल मीनारो का निर्माण तो कराया था मगर भौगोलिक स्थिति होने के कारण सभी जलमिनर खराब पड़े हुए हैं। जिस कारण ग्रामीण चुआरी का पानी पीने को विवस है।