पाकुड़ सदर प्रखंड के महेशपुर रोड समाहरणालय के समीप कोलाजोड़ा गांव स्थित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। बता दूं की कोलाजोड़ा गांव से सटे आसनडिपा गांव के एक युवक विगत दिन शाम को इस रोड से मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे। इस रोड पर जगह-जगह ठेकेदार के द्वारा 7 से 8 फीट करके आधा रोड को गड्ढे करके रखे थे। इसी गड्ढे में मोटरसाइकिल सवार युवक मोटरसाइकिल।