नोहर: नोहर अजमेर के पटेल स्टेडियम में आयोजित 20वीं राजस्थान मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कस्बे के तीन प्रौढ़ बने विजेता
नोहर,अजमेर के पटेल स्टेडियम में आयोजित हुई 20वीं राजस्थान ऐथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कस्बे के तीन प्रौढ़ खिलाडिय़ों ने अलग-अलग खेलों में मेडल हासिल किये।प्रतियोगिता में 85 प्लस आयु वर्ग में जगदीश प्रसाद खाती ने लम्बी कूद,त्रिकूद व भाला फैंक में स्वर्ण पदक हासिल किया।वही 65 वर्ष आयु वर्ग में हरिराम मीणा ने भाला फैंक में स्वर्ण पदक,40वर्ष मे सुरेश कुमार नेविजेता