मूंडवा: मूंडवा के कुचेरा में वायरल से हजारों लोग बीमार
Mundwa, Nagaur | Nov 8, 2025 मूंडवा के कुचेरा में इन दोनों ऐसा वायरल फैला हुआ है कि इससे यहां हजारों की संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं वायरस के लक्षण हाथों पैरों व सर में दर्द बुखार इत्यादि देखने को मिल रहा है प्रतिदिन राजकीय चिकित्सालय में 400 से अधिक लोग अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं शहर में चिकित्सा विभाग द्वारा केमिकल का छिड़काव किया मगर अभी तक बीमारी से निजात नहीं मिल है