गोरखपुर: पोल पर चढ़कर युवक ने लगा ली आग, कहा- आधार कार्ड दिला दो, काफी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने किया रेस्क्यू
तिवारीपुर क्षेत्र के घसीकटरा चौराहे पर शनिवार दोपहर के समय एक युवक अचानक बिजली के पोल पर चढ़ गया।लोग उसे उतरने के लिए बोले तो,उसने अपने जैकेट में आग लगा ली।चौराहे पर खड़े लोगों ने फायर स्टेशन गोलघर में कॉल कर सूचना दी।इसके करीब 20 मिनट बाद दमकल के साथ पहुंचे फायर कर्मियों ने रेस्क्यू कर सनकी युवक को नीचे उतारा।युवक बार-बार आधार कार्ड दिलाने की बात कह रहा था।